मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Bihar Coronavirus Update
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 7 जनवरी 2022 (23:46 IST)

बिहार में साढ़े 11 गुना बढ़े कोरोना के सक्रिय मामले, संक्रमितों के स्वस्थ होने की घटी दर

बिहार में साढ़े 11 गुना बढ़े कोरोना के सक्रिय मामले, संक्रमितों के स्वस्थ होने की घटी दर - Bihar Coronavirus Update
पटना। बिहार में पिछले एक सप्ताह में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 संक्रमितों की संख्या में लगभग 11 गुना की वृद्धि हुई, वहीं कोविड-19 के सक्रिय मामले साढ़े ग्यारह गुना बढ़ गए हैं। वर्तमान में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर घटकर 97.20 प्रतिशत रह गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने 1 जनवरी को पिछले वर्ष 31 दिसंबर की रिपोर्ट के आधार पर बताया कि इस दिन राज्य में एक लाख 62 हजार 459 सैंपल की जांच की गई। रिपोर्ट में 281 व्यक्तियों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। साथ ही कोरोना के सक्रिय मामले 749 रहे। इस दौरान पॉजिटिव के स्वस्थ होने की दर 98.23 प्रतिशत थी।
वहीं शक्रवार को 6 जनवरी की जारी रिपोर्ट में बताया कि इस दिन एक लाख 84 हजार 750 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 3048 संक्रमितों की पहचान हुई। इस तरह पिछले एक सप्ताह में पॉजिटिव लोगों की संख्या में 10.84 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
इस दौरान कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 8489 रही। इस तरह आलोच्य अवधि में सक्रिय मामलों की संख्या में 11.33 प्रतिशत का इजाफा हुआ। वर्तमान में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर घटकर 97.20 प्रतिशत रह गई है।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
पाकिस्‍तानी नाव मिलने से हड़कंप, कुछ दूरी पर ही फंसा था PM मोदी का काफिला, जांच में जुटी एजेंसियां