मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Found a Pakistani boat in Firozpur created a stir
Written By
Last Updated : शनिवार, 8 जनवरी 2022 (00:23 IST)

पाकिस्‍तानी नाव मिलने से हड़कंप, कुछ दूरी पर ही फंसा था PM मोदी का काफिला, जांच में जुटी एजेंसियां

पाकिस्‍तानी नाव मिलने से हड़कंप, कुछ दूरी पर ही फंसा था PM मोदी का काफिला, जांच में जुटी एजेंसियां - Found a Pakistani boat in Firozpur created a stir
फिरोजपुर में सीमा सुरक्षाबल ने सतलुज नदी से एक पाकिस्तानी नाव बरामद की है। इस नाव की बरामदगी के बाद हड़कंप मच गया है। इस पाकिस्तानी नाव की बरामदगी इसलिए अहम है, क्योंकि 2 दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला यहां कुछ दूरी पर ही फंसा था। सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है।

खबरों के अनुसार, बीएसएफ का इस नाव के पाकिस्तानी होने का दावा इसलिए है, क्योंकि जिस जगह यह नाव मिली है, वहां सतलुज नदी पाकिस्तान से निकलकर भारत में दाखिल होती है। यह नाव पाकिस्तान की तरफ से आई है।

नाव की बरामदगी के बाद बीएसएफ की टीम आसपास के इलाकों को खंगालने में जुट गई है। यह पता लगाया जा रहा है कि कहीं कुछ लोग नाव में सवार होकर भारतीय सीमा में तो नहीं आए।

गौरतलब है कि पंजाब के जिस इलाके में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को रोका गया था, वह फिरोजपुर जिला काफी संवेदनशील माना जाता है। पाकिस्तान की सीमा से सटा होने की वजह से यहां हमेशा सख्ती रहती है।
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र में Corona के 40925 नए मामले, संक्रमण से 20 लोगों की मौत