शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mistake in PM's security, Home Ministry will take big and tough steps
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 जनवरी 2022 (17:41 IST)

PM की सुरक्षा में चूक, गृह मंत्रालय उठाएगा बड़े और कड़े कदम

PM की सुरक्षा में चूक, गृह मंत्रालय उठाएगा बड़े और कड़े कदम - Mistake in PM's security, Home Ministry will take big and tough steps
नई दिल्ली। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा चूक के बारे में गृह मंत्रालय सूचनाएं एकत्र कर रहा है और ‘बड़े एवं कड़े फैसले’ किए जाएंगे। 
 
केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सूरक्षा चूक के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में ठाकुर ने कहा कि कुछ लोग इस बारे में उच्चतम न्यायालय भी गए हैं और मीडिया सहित अन्य क्षेत्रों से लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए हैं। 
 
उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय ने भी कार्रवाई की बात कही है। सूचना एकत्र करने के बाद जो भी बड़े और कड़े निर्णय होंगे, उसकी ओर से लिए जाएंगे। ठाकुर ने कहा कि मेरा मानना है कि देश की न्यायिक व्यवस्था ने सभी को न्याय दिया है। और जब ऐसी चूक होती हैं, जो भी कदम उठाने होंगे, उठाए जाएंगे। 
 
बृहस्पतिवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्थिक मामलों की सुरक्ष समिति तथा सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडल समिति की बैठक की अध्यक्षता की।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा में हुई चूक के बारे में बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर उन्हें जानकारी दी। राष्ट्रपति ने इस गंभीर घटना पर चिंता व्यक्त की।
 
गौरतलब है कि पंजाब के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बुधवार को उस वक्त चूक की घटना हुई, जब फिरोजपुर में कुछ प्रदर्शनकारियों ने उस सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया जहां से उन्हें गुजरना था। इस वजह से प्रधानमंत्री एक फ्लाईओवर पर करीब 20 मिनट तक फंसे रहे। घटना के बाद प्रधानमंत्री किसी कार्यक्रम में शामिल हुए बिना दिल्ली लौट आए।
ये भी पढ़ें
प्रिकॉशन डोज के लिए 8 जनवरी से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, SMS से मिलेगी जानकारी, जानें आपके हर सवाल का जवाब