मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Tork Motors to launch e bike Kratos by end January
Written By
Last Updated : शनिवार, 8 जनवरी 2022 (01:02 IST)

Tork motors जनवरी के अंत में लांच करेगी ई-बाइक Kratos

Tork motors जनवरी के अंत में लांच करेगी ई-बाइक Kratos - Tork Motors to launch e bike Kratos by end January
मुंबई। इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल विनिर्माता टॉर्क मोटर्स (Tork motors) इस महीने के अंत तक भारत में बनी ई-बाइक टी6एक्स की पेशकश के लिए तैयार है, जिसका नाम बदलकर क्रेटॉस (Kratos) कर दिया गया है।

कंपनी द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, इस महीने के अंत तक पेश की जाने वाली क्रेटॉस भारत का पहला वर्टिकल इंटिग्रेटेड इलेक्ट्रिक वाहन होगी। टॉर्क मोटर्स ने कहा कि इस पेशकश के कुछ महीनों के भीतर बाइक की डिलिवरी शुरू होने की उम्मीद है।

टॉर्क मोटर्स के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कपिल शेल्के ने कहा, वर्षों के व्यापक शोध और विकास के बाद, हम भारत की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल- क्रेटॉस की पेशकश के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सिर्फ इसका नाम टी6एक्स से बदलकर क्रेटॉस नहीं किया गया है, बल्कि यह टी6एक्स की तुलना में पूरी तरह से एक नई मोटरसाइकल है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
इंदौर में नहीं थम रहे कोरोना मामले, 618 नए मरीज आए सामने