Hero Electric ने 'स्पेयर इट' से मिलाया हाथ, ग्राहकों को मिलेगी यह सुविधा...
मुंबई। बिजली से चलने वाले दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric ) ने निजी गैराज मालिकों को प्रशिक्षित करने और उनके नेटवर्क का इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) सेवा केंद्र के रूप में उपयोग करने के लिए 'स्पेयर इट' के साथ साझेदारी की है।
कंपनी ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि इस साझेदारी के तहत स्पेयर इट द्वारा हीरो इलेक्ट्रिक के बिजनेस-टू-बिजनेस (बी2बी) और बिजनेस-टू-कस्टमर ग्राहकों के लिए इन गैराजों में सुविधा प्रदान करेगी।
इसके अलावा स्पेयर इट का लोकेट ऐप इलेक्ट्रिक वाहन के रखरखाव के अनुभव को सहज बनाने के लिए ग्राहकों को गैराज ढूंढने की सुविधा भी देगा।(भाषा)