• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Shravan Rathore of Nadeem-Shravan duo dies of Covid-19 related complications
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021 (00:09 IST)

संगीतकार श्रवण राठौर का निधन, Coronavirus से थे संक्रमित

संगीतकार श्रवण राठौर का निधन, Coronavirus से थे संक्रमित - Shravan Rathore of Nadeem-Shravan duo dies of Covid-19 related complications
मुंबई। कोरोनावायरस से संक्रमित संगीतकार श्रवण राठौर का गुरुवार को निधन हो गया। वे 66 वर्ष के थे। श्रवण के बेटे ने यह जानकारी दी।
श्रवण के बेटे एवं संगीतकार संजीव राठौर ने कहा कि कोविड-19 की चपेट में आने के बाद उन्हें नाजुक हालत में एसएल रहेजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।
 
संजीव ने कहा कि गुरुवार रात करीब सवा दस बजे श्रवण राठौर का निधन हो गया। उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थन करें।'
संगीत निदेशक नदीम-श्रवण की जोड़ी बॉलीवुड में खासी मशहूर रही। नदीम-श्रवण ने 90 के दशक में 'आशिकी', 'साजन', 'परदेस' और 'राजा हिन्दुस्तानी' जैसी फिल्मों में शानदार संगीत दिया।
 
प्रीतम और अदनान सामी जैसी हस्तियों ने श्रवण के निधन को हिन्दी फिल्म उद्योग के लिए अपूरणीय क्षति करार दिया है और संगीतकार को श्रद्धांजलि दी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
फिल्म समीक्षक और विश्लेषक सुनील मिश्र का निधन