NCPCR ने राज्यों से मांगा बाल गृहों में बच्चों के Corona से संक्रमित होने का आंकड़ा
नई दिल्ली। देश के कई बाल संरक्षण गृहों में बच्चों के कोरोनावायरस (Coronavirus) की चपेट में आने की खबरों के बीच राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने सभी राज्यों से कहा कि वे अपने यहां के इन गृहों में एक महीने के दौरान कोरोना से संक्रमित होने वाले बच्चों का आंकड़ा दें।
प्रदेशों के प्रमुख सचिवों को लिखे पत्र में एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने कहा कि कोरोना महामारी में बाल गृहों में रहने वाले बच्चों का संरक्षण मुख्य चिंता का विषय रहा है। आयोग ने कहा कि खबरों के मुताबिक, बाल गृहों में रहने वाले बच्चे कोरोनावायरस संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं।
बाल आयोग ने राज्यों से कहा कि वे पिछले एक महीने के दौरान अपने यहां के बाल गृहों में रहने वाले बच्चों के कोरोना से संक्रमित होने के बारे में आंकड़ा मुहैया कराएं।(भाषा)