• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. People over 18 years of age will be able to register for the vaccine from April 28
Written By
Last Updated : गुरुवार, 22 अप्रैल 2021 (20:43 IST)

1 मई से 18+ को लगेगी कोरोना वैक्सीन, 28 अप्रैल से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, जानिए प्रक्रिया

1 मई से 18+ को लगेगी कोरोना वैक्सीन, 28 अप्रैल से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, जानिए प्रक्रिया - People over 18 years of age will be able to register for the vaccine from April 28
नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 का टीका लगवाने के लिए 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का पंजीकरण 28 अप्रैल से कोविन या आरोग्य सेतु ऐप पर शुरू होगा। यह जानकारी गुरुवार को अधिकारियों ने दी। पंजीकरण के लिए प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज पहले के चरण की तरह ही हैं।

केंद्र सरकार ने एक मई से देश में टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण के तहत 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका लगाने की अनुमति देने की घोषणा की है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट किया, यह स्पष्ट किया जाता है कि कोविन पोर्टल 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के पंजीकरण के लिए 24 अप्रैल तक तैयार हो जाएगा।

टीकाकरण हेतु समय लेने के लिए (एक मई से) पंजीकरण 28 अप्रैल से शुरू होगा।उल्लेखनीय है कि एक मई से निजी कोविड-19 टीकाकरण केंद्र, जो मौजूदा व्यवस्था में सरकार से टीके की खुराक ले रहे हैं और 250 रुपए प्रति खुराक शुल्क ले रहे हैं, सीधे टीका उत्पादनकर्ताओं से टीके की खुराक खरीद सकेंगे।
उदारीकृत मूल्य निर्धारण और त्वरित राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण रणनीति के तहत 45 साल से अधिक उम्र के लोगों, स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत कार्यकर्ताओं का मुफ्त टीकाकरण जारी रहेगा और उनके लिए केंद्र सरकार से टीके की खुराक मिलेगी।
स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बुधवार को कहा था, चूंकि केंद्र ने टीकाकरण नीति को उदार बनाया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि टीका खुले बाजार में दवा की दुकानों पर उपलब्ध होगा।उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों द्वारा टीकाकरण के लिए वसूले जाने वाले शुल्क की निगरानी की जाएगी।
सरकार का कहना है कि सभी टीकाकरण (भारत सरकार के टीकाकरण केंद्र और अन्य माध्यमों से) राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम का हिस्सा होगा और मौजूदा दिशानिर्देशों का सभी को पालन करना होगा। सभी टीकाकरण केंद्र मूल्य और स्टॉक, टीकाकरण प्रमाण पत्र सहित सभी जानकारी कोविन मंच पर देंगे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
कोरोना की दूसरी लहर को कैसे दें मात? आज ताबड़तोड़ बैठक करेंगे PM मोदी