बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Screening of 170 journalists at Indore Press Club, none Corona positive
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 अप्रैल 2020 (21:41 IST)

इंदौर प्रेस क्लब में 170 पत्रकारों की स्क्रीनिंग, कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं

इंदौर प्रेस क्लब में 170 पत्रकारों की स्क्रीनिंग, कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं - Screening of 170 journalists at Indore Press Club, none Corona positive
इंदौर। शहर में लगातार कोरोना वायरस पॉजिटिव की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है ऐसी स्थिति में योद्धा की तरह शहर भर में खबरों के लिए डटे इंदौर प्रेस क्लब के पत्रकार साथियों का गुरुवार को भी स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से स्क्रीनिंग करवाया गया। स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स एवं पैरामेडिकल टीम द्वारा टेंपरेचर चेक किया गया। इसके अलावा ऑक्सीजन की स्थिति को भी जांच की गई।
 
स्क्रीनिंग में स्वास्थ्य विभाग के 4 डॉक्टर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ लगाया गया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग से डॉ प्रशांत सिंह चौहान, डॉक्टर अजय परमार, राजेश ठाकुर और चंदन जरिया ने  सभी पत्रकारों का परीक्षण किया। प्रेस क्लब के अब तक 170 सदस्यों का चेकअप हुआ, जिसमें सभी फिट पाए गए। किसी भी पत्रकार में कोरोना पॉजिटिव के लक्षण दिखाई नहीं दिए।
 
प्रेस क्लब में लगातार तीसरे दिन लगभग 40 पत्रकार, फोटोग्राफर, वीडियोग्राफर एवं वेब मीडिया के साथियों ने चेकअप करवाया। इस दौरान इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी, महासचिव हेमंत शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक कर्दम, कोषाध्यक्ष संजय त्रिपाठी कार्यकारिणी सदस्य अभय तिवारी भी मौजूद थे। शुक्रवार को चेकअप का अंतिम दिन है। शेष सदस्य दोपहर 3.30 बजे से अपना परीक्षण प्रेस क्लब में करवा सकते हैं।
ये भी पढ़ें
बच्चों में Corona के लक्षणों की गुत्थी सुलझी, इलाज से 2 सप्ताह में हो सकते हैं स्वस्थ