रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Sachin Tendulkar helped in the treatment of children from weaker sections in 6 states
Written By
Last Updated : सोमवार, 30 नवंबर 2020 (18:35 IST)

COVID-19 : सचिन तेंदुलकर ने की 6 राज्यों में कमजोर तबके के बच्चों के इलाज में मदद

COVID-19 : सचिन तेंदुलकर ने की 6 राज्यों में कमजोर तबके के बच्चों के इलाज में मदद - Sachin Tendulkar helped in the treatment of children from weaker sections in 6 states
मुंबई। चैंपियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के बीच 6 राज्यों में कमजोर तबके के 100 बच्चों के उपचार में मदद की।

उन्होंने ‘एकम’ फाउंडेशन के साथ महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, असम, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के बच्चों के इलाज में मदद की, जो सरकारी और ट्रस्ट के अस्पतालों में हुआ। गंभीर बीमारियों से जूझ रहे ऐसे बच्चों की उन्होंने मदद की जो उपचार का खर्च उठाने में सक्षम नहीं है।

इस महीने की शुरुआत में उन्होंने असम के माकुंदा अस्पताल में शिशु रोग विभाग में उपकरण दिए थे, जिससे हर साल दो हजार से अधिक बच्चों को फायदा होगा।(भाषा)
ये भी पढ़ें
4 भारतीय मुक्केबाज 'टॉप्स' में शामिल, ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई