शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. 4 Indian boxers join Target Olympic podium
Written By
Last Modified: सोमवार, 30 नवंबर 2020 (18:57 IST)

4 भारतीय मुक्केबाज 'टॉप्स' में शामिल, ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई

4 भारतीय मुक्केबाज 'टॉप्स' में शामिल, ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई - 4 Indian boxers join Target Olympic podium
नई दिल्ली। ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके 4 भारतीय मुक्केबाजों को खेल मंत्रालय की टारगेट ओलंपिक पोडियम (टॉप्स) योजना में शामिल किया गया है। भारतीय खेल प्राधिकरण ने यह जानकारी दी।

इन मुक्केबाजों में विश्व चैंपियनशिप कांस्य पदक विजेता सिमरनजीत कौर (60 किलो) और एशियाई पदक विजेता पूजा रानी (75 किलो) शामिल हैं। एमसी मेरीकॉम पहले ही से इस योजना का हिस्सा हैं।

पुरुष मुक्केबाजों में एशियाई रजत पदक विजेता आशीष कुमार (75 किलो) और एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता सतीश कुमार (प्लस 91 किलो) शामिल किए गए हैं। इसमें अमित पंघाल (52 किलो), मनीष कौशिक (63 किलो) और विकास कृष्णन (69 किलो) पहले ही से शामिल हैं।

लवलीना बोरगोहेन और कविंदर सिंह भी कोर समूह का हिस्सा हैं। साइ ने बताया, निकहत जरीन (51 किलो), सोनिया चहल (57 किलो)और शिवा थापा (63 किलो) को टॉप्स डेवलपमेंटल ग्रुप से कोर ग्रुप में शामिल किया गया है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
INDvsAUS: गौतम गंभीर ने Virat Kohli की कप्तानी पर फिर उठाए सवाल