शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. BFI included parents of boxers in its online program
Written By
Last Updated : शनिवार, 6 जून 2020 (17:56 IST)

BFI ने अपने ऑनलाइन कार्यक्रम में मुक्केबाजों के माता-पिता को शामिल किया

BFI ने अपने ऑनलाइन कार्यक्रम में मुक्केबाजों के माता-पिता को शामिल किया - BFI included parents of boxers in its online program
नई दिल्ली। देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान मुक्केबाजों के लिए ऑनलाइन क्लास आयोजित करने के बाद राष्ट्रीय महासंघ बीएफआई ने अपने ‘ई-पाठशाला’ कार्यक्रम में जूनियर खिलाड़ियों के माता-पिता को भी शामिल किया है। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (BFI) सरकार के खेलो इंडिया अभियान के अंतर्गत मुक्केबाजों की अगली पीढ़ी और उनके माता पिता को शिक्षित कर रहा है। 
 
एक महीना पूरा होने के बाद खेल मंत्री किरेन रीजीजू, भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के महानिदेशक संदीप प्रधान, बीएफआई अध्यक्ष अजय सिंह और छह बार की विश्व चैंपियन एम सी मेरीकॉम युवा सितारों के साथ ऑनलाइन बातचीत के लिए मौजूद थे। इस सत्र में भारत के सुदूर इलाकों से 500 से ज्यादा मुक्केबाज मौजूद थे।
 
रीजीजू ने कहा, ‘हमारे युवा मुक्केबाज भाग्यशाली हैं क्योंकि हमें कभी भी अपने दरवाजे पर सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाजी अभ्यास की सुविधा नहीं मिली और माता-पिता भी इन दैनिक फिटनेस गतिविधियों में हिस्सा ले रहे हैं।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘मैंने सचमुच युवा मुक्केबाजों और उनके माता पिता के फीडबैक का मजा लिया और मुझे उम्मीद है कि भविष्य में ये युवा सितारे चमकेंगे। मैं इसके लिए बीएफआई और साइ की प्रशंसा करना चाहूंगा कि इन्होंने मिलकर हमारे युवा मुक्केाजों को नई दिशा दी।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
‘चीनी कम’ पर भड़का ‘ट्व‍िटर’, ‘अमूल’ का एकाउंट क‍िया ब्‍लॉक, फ‍िर ल‍िया ‘यू-टर्न’