शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Restrictions will be in West Bengal from 10 to 5 in the night
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 26 जून 2020 (19:16 IST)

पश्चिम बंगाल में कर्फ्यू में ढील, रात 10 से सुबह 5 बजे तक रहेंगी पाबंदियां

पश्चिम बंगाल में कर्फ्यू में ढील, रात 10 से सुबह 5 बजे तक रहेंगी पाबंदियां - Restrictions will be in West Bengal from 10 to 5 in the night
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को घोषणा की कि 31 जुलाई तक बढ़ाए गए कोरोनावायरस (Coronavirus) लॉकडाउन के दौरान रात 9 से सुबह 5 बजे के बजाय अब रात 10 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा।

उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि एक जुलाई से मेट्रो सेवाएं फिर से शुरू कर दी जाएं। इस दौरान सभी सवारियां बैठकर यात्रा करें और कोई भी खड़े होकर सफर न करे।

बनर्जी ने कहा, हमने तय किया है कि (एक जुलाई से) रात्रि कर्फ्यू रात 10 से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। हम चाहते हैं कि सभी ऐहतियाती कदम उठाते हुए एक जुलाई से मेट्रो सेवाएं शुरू की जाएं। इस दौरान केवल बैठकर ही यात्रा की जाए।
उन्होंने कहा कि कोलकाता मेट्रो रेलवे यह सुनिश्चित करे कि यात्री केवल बैठकर यात्रा करें और कोई यात्री खड़ा न हो और न ही ट्रेन में भीड़ हो। इस सप्ताह की शुरुआत में बनर्जी ने मौजूदा लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाने की घोषणा की थी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस live Updates : दिल्ली में 31 जुलाई तक बंद रहेंगे स्कूल