शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. RedCross ने कहा, एशिया में कोरोनावायरस महामारी की स्थिति विस्फोटक
Written By
Last Updated : बुधवार, 12 मई 2021 (17:01 IST)

एशिया में महामारी की स्थिति विस्फोटक, अमेरिका, यूरोप और अफ्रीका से भी अधिक मामले

RedCross | RedCross ने कहा, एशिया में कोरोनावायरस महामारी की स्थिति विस्फोटक
कुआलालंपुर। इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ दी रेडक्रॉस ने कहा कि कोरोनावायरस के बीते 2 हफ्ते में 59 लाख से अधिक नए मामले सामने आने के साथ ही एशिया में इस महामारी की स्थिति विस्फोटक हो गई है। संगठन ने कहा कि एशिया में बीते 2 हफ्ते से कुछ अधिक समय में संक्रमण के जितने नए मामले सामने आए हैं, वे इस अवधि में अमेरिका, यूरोप और अफ्रीका में सामने आए संक्रमण के कुल मामलों से अधिक हैं।

 
रेडक्रॉस ने बुधवार को चेतावनी दी कि संक्रमण के मामलों में वृद्धि से अस्पताल और स्वास्थ्य प्रणाली ध्वस्त होने के कगार पर हैं। उसने कहा कि दुनिया के ऐसे 10 देश हैं, जहां संक्रमण के नए मामलों की संख्या बहुत तेजी से दोगुनी हो रही है। उनमें से 7 देश एशिया और प्रशांत क्षेत्र से हैं।

 
संगठन ने और चिकित्सीय उपकरण, संक्रमण की रोकथाम में मदद तथा टीकों तक पहुंच के लिए क्षेत्रीय समर्थन का आह्वान किया। उसने कहा कि टीकों की कमी, इन्हें लगवाने से हिचक और कई क्षेत्रों में इनकी पहुंच बनाने में आने वाले अधिक खर्च के कारण एशिया में टीकाकरण अभियान प्रभावित हो रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
COVID-19 : राजस्थान सरकार करवाएगी एंटीजन जांच, ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से फैल रहा संक्रमण