मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Despite the lockdown, Britain's economy plummeted by only 1.5 percent
Written By
Last Modified: बुधवार, 12 मई 2021 (16:48 IST)

COVID-19 : लॉकडाउन के बावजूद ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था सिर्फ 1.5 फीसदी घटी

COVID-19 : लॉकडाउन के बावजूद ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था सिर्फ 1.5 फीसदी घटी - Despite the lockdown, Britain's economy plummeted by only 1.5 percent
लंदन। ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी की दूसरी लहर पर काबू पाने के लिए लागू किए गए सख्त लॉकडाउन के बावजूद 2021 की पहली तिमाही में सिर्फ 1.5 प्रतिशत घटी।

ब्रिटेन के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने बुधवार को बताया कि जब लॉकडाउन में थोड़ी राहत देने की शुरुआत हई, तो मार्च में अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 2.1 प्रतिशत रही।

पहली तिमाही के आंकड़ों से पता चलता है कि कारोबारियों और उपभोक्ताओं ने ऑनलाइन गतिविधियों को बढ़ाकर लॉकडाउन की बाधाओं को कम करने का प्रयास किया।

इससे पहले 2020 की दूसरी तिमाही में जब ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में पहली बार लॉकडाउन लगा था, तो अर्थव्यवस्था में करीब 20 प्रतिशत संकुचन आया था।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
itel ने लॉन्च किया सस्ता फीचर फोन, बताएगा आपकी बॉडी का तापमान, 8 भाषाओं में कर सकेंगे मैसेज