मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. गुजरात में सख्ती से होगा कोविड नियमों का पालन, 1 लाख से अधिक पुलिसकर्मी तैनात
Written By
Last Updated : बुधवार, 12 मई 2021 (16:42 IST)

गुजरात में सख्ती से होगा कोविड नियमों का पालन, 1 लाख से अधिक पुलिसकर्मी तैनात

Coronavirus | गुजरात में सख्ती से होगा कोविड नियमों का पालन, 1 लाख से अधिक पुलिसकर्मी तैनात
अहमदाबाद। गुजरात में हाल ही में संक्रमण के मामलों में हुई वृद्धि के मद्देनजर कोविड-19 दिशा-निर्देशों का सख्ती से कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए 1 लाख से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी देते कहा कि राज्य में कम से कम 56 हजार पुलिसकर्मियों, राज्य रिजर्व पुलिस के 5 हजार कर्मियों, 13 हजार से अधिक होमगार्ड और ग्रामरक्षक दल (जीआरडी) के 30 हजार जवानों को तैनात किया गया है।

 
गुजरात सरकार ने संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए मंगलवार को 36 शहरों में रात्रि कर्फ्यू तथा दिन के समय लगने वाली पाबंदियों को 1 और सप्ताह के लिए बढ़ा दिया था।  एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि गुजरात के पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया ने मंगलवार को डिजिटल माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें राज्य सरकार द्वारा जारी नियमों तथा दिशा-निर्देशों का कड़ाई से कार्यान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।


 
गुजरात में मंगलवार को संक्रमण के 10,990 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 7,03,594 हो गई। इसके अलावा 118 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद बढ़कर 8,629 हो गई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
COVID-19 : लॉकडाउन के बावजूद ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था सिर्फ 1.5 फीसदी घटी