शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Covaxin recommended by Expert Committee for ages 2-18
Written By
Last Modified: बुधवार, 12 मई 2021 (15:46 IST)

COVID-19 : विशेषज्ञ समिति ने की 2-18 आयु वर्ग के लिए Covaxin की सिफारिश

COVID-19 : विशेषज्ञ समिति ने की 2-18 आयु वर्ग के लिए Covaxin की सिफारिश - Covaxin recommended by Expert Committee for ages 2-18
नई दिल्ली। एक विशेषज्ञ समिति ने मंगलवार को 2-18 आयु वर्ग के लिए भारत बायोटेक के कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 टीके कोवैक्सीन के दूसरे/तीसरे चरण के लिए परीक्षण की सिफारिश की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह परीक्षण दिल्ली एवं पटना के एम्स और नागपुर स्थित मेडिट्रिना चिकित्सा विज्ञान संस्थान समेत विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा।

केन्द्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की कोविड-19 विषय विशेषज्ञ समिति ने मंगलवार को भारत बायोटेक द्वारा किए गए उस आवेदन पर विचार-विमर्श किया, जिसमें उसके कोवैक्सीन टीके की दो साल से 18 साल के बच्चों में सुरक्षा और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने समेत अन्य चीजों का आकलन करने के लिए परीक्षण के दूसरे/तीसरे चरण की अनुमति देने का अनुरोध किया गया था।

एक सूत्र ने कहा कि कंपनी के आवेदन पर विस्तृत विचार-विमर्श के बाद समिति ने प्रस्तावित दूसरे/तीसरे चरण के परीक्षण की अनुमति दिए जाने की सिफारिश की।(भाषा)