गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने 250 रुपए देकर लगवाया टीका
Written By
Last Modified: मंगलवार, 2 मार्च 2021 (20:29 IST)

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने 250 रुपए देकर लगवाया टीका

Ravi Shankar Prasad | केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने 250 रुपए देकर लगवाया टीका
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को पटना में कोविड रोधी टीके की पहली खुराक लगवाई। इसके लिए उन्होंने 250 रुपए का भुगतान किया।

प्रसाद ने कहा कि सभी केंद्रीय मंत्रियों ने स्वेच्छा से टीके के लिए निर्धारित मूल्य का भुगतान करने का निर्णय लिया है। प्रसाद ने ट्वीट किया कि मैंने मंगलवार को एम्स पटना में भारत में बना 'कोवैक्सीन' टीका लगवाया।
उन्होंने कहा कि हालांकि बिहार में कोरोनावायरस का टीका निशुल्क है, लेकिन मैंने टीके की कीमत के तौर पर अस्पताल को 250 रुपए का भुगतान किया। मंत्री ने टीका लगवाने के दौरान की तस्वीर भी साझा की।
ये भी पढ़ें
PM मोदी बोले- गुजरात की जनता के समक्ष मैं शीश झुकाता हूं...