गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Gujarat Municipal Elections 2021: PM bows to people as BJP set for massive win
Written By
Last Modified: मंगलवार, 2 मार्च 2021 (20:35 IST)

PM मोदी बोले- गुजरात की जनता के समक्ष मैं शीश झुकाता हूं...

Gujarat civic elections
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि गुजरात के स्थानीय निकाय चुनावों के परिणाम का संदेश साफ है कि राज्य की जनता भाजपा के विकास और सुशासन के एजेंडे के साथ दृढ़ता से खड़ी है।
 
गुजरात में नगरपालिका, जिला पंचायतों और तालुका पंचायतों के चुनाव में भाजपा बड़ी जीत की ओर अग्रसर है। मोदी ने भाजपा के प्रति स्नेह और विश्वास बनाए रखने के लिए जनता का आभार जताया।
मोदी ने ट्वीट कर कहा कि गुजरात में नगरपालिका, तालुका पंचायत और जिला पंचायत के चुनाव के परिणामों से संदेश साफ है कि राज्य की जनता भाजपा के विकास और सुशासन के एजेंडे के साथ मजबूती से खड़ी है। भाजपा के प्रति दृढ़ विश्वास और स्नेह के लिए गुजरात की जनता के समक्ष मैं शीश झुकाता हूं।
 
राज्य में 81 नगर पालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुका पंचायतों के लिए रविवार को मतदान हुआ था। अब तक घोषित नतीजों के मुताबिक भाजपा भारी जीत की ओर बढ़ रही है।
ये भी पढ़ें
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी लगवाया कोविड-19 का टीका