मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. राहुल का सरकार पर बड़ा आरोप, Lockdown युवाओं के भविष्य और गरीबों पर आक्रमण था
Written By
Last Updated : बुधवार, 9 सितम्बर 2020 (15:06 IST)

राहुल का सरकार पर बड़ा आरोप, Lockdown युवाओं के भविष्य और गरीबों पर आक्रमण था

Rahul Gandhi | राहुल का सरकार पर बड़ा आरोप, Lockdown युवाओं के भविष्य और गरीबों पर आक्रमण था
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को दावा किया कि कोरोनावायरस संकट के मद्देनजर केंद्र सरकार की ओर से अचानक लगाया गया लॉकडाउन देश के युवाओं के भविष्य, गरीबों और असंगठित अर्थव्यवस्था पर आक्रमण था।

राहुल ने वीडियो जारी कर यह भी कहा कि इस आक्रमण के खिलाफ लोगों को खड़ा होना पड़ेगा। कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि यह लॉकडाउन देश के असंगठित वर्ग के लिए मृत्युदंड साबित हुआ। कांग्रेस नेता ने वीडियो में कहा कि कोरोना के नाम पर जो किया गया, वो असंगठित क्षेत्र पर तीसरा आक्रमण था। गरीब लोग, छोटे एवं मध्यम कारोबारी रोज कमाते और रोज खाते हैं। लेकिन आपने बिना किसी नोटिस के लॉकडाउन किया, आपने इनके ऊपर आक्रमण किया।
उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्रीजी ने कहा 21 दिन की लड़ाई होगी। असंगठित क्षेत्र के रीढ़ की हड्डी 21 दिन में ही टूट गई। उनके मुताबिक जब लॉकडाउन के खुलने का समय आया तो कांग्रेस पार्टी ने एक बार नहीं, अनेक बार सरकार से कहा कि गरीबों की मदद करनी ही पड़ेगी, न्याय योजना जैसी एक योजना लागू करनी पड़ेगी, बैंक खातों में सीधा पैसा डालना पड़ेगा लेकिन सरकार ने यह नहीं किया।
 
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि हमने कहा कि लघु एवं मध्यम स्तर के कारोबारों के लिए आप एक पैकज तैयार कीजिए, उनको बचाने की जरूरत है। सरकार ने कुछ नहीं किया, उल्टा सरकार ने सबसे अमीर 15-20 लोगों का लाखों करोड़ों रुपए का कर माफ किया।
 
राहुल ने दावा किया कि लॉकडाउन कोरोना पर आक्रमण नहीं था, बल्कि यह हिन्दुस्तान के गरीबों, युवाओं के भविष्य, मजदूर, किसान और छोटे व्यापारियों तथा असंगठित अर्थव्यवस्था पर आक्रमण था। उन्होंने कहा कि हमें इस बात को समझना होगा और इस आक्रमण के खिलाफ हम सबको खड़ा होना होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Live Updates : कंगना रनौत बोलीं, आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा