रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Covid-19 cases in South India
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 सितम्बर 2020 (12:17 IST)

दक्षिण भारत के 5 राज्यों में कोरोना का कहर, अब तक 20,540 की मौत

CoronaVirus
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ने दक्षिण के राज्यों तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना तथा केरल में काफी कहर बरपाया है और इन राज्यों में इस विषाणु के कारण अब तक 20,540 लोगों की मौत हो चुकी है, जो इस संक्रमण से देशभर में हुई कुल 73,890 मौतों का 27.80 प्रतिशत है।
 
तमिलनाडु में कोरोना से अब तक 8,012 लोगों की मौत हुई है। वहीं कर्नाटक में 6,680, आंध्र  प्रदेश में 4,560, तेलंगाना में 916 तथा केरल में 372 मरीजों की मौत हुई है।
 
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में इस संक्रमण के 89,706 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 43,70,129 हो गया। वहीं 33,98,845 लोग अब तक संक्रमणमुक्त हुए हैं।
 
देश में कोविड-19 के कारण अब तक 73,890 लोगों की मौत हुई है। देश में इस समय कोरोना के 8,97,394 सक्रिय मामले हैं। (वार्ता) 
 
ये भी पढ़ें
घर में लगी आग, कुत्ते ने बचाई घरवालों की जान