रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. इंदौर में जायसवाल गेस्ट हाउस पर क्वारंटाइन सेंटर शुरू
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020 (11:42 IST)

इंदौर में जायसवाल गेस्ट हाउस पर क्वारंटाइन सेंटर शुरू

Corona Virus | इंदौर में जायसवाल गेस्ट हाउस पर क्वारंटाइन सेंटर शुरू
इंदौर। कोरोना वायरस कोविड 19 के चलते श्री हैहय क्षत्रिय समाज धर्मशाला ट्रस्ट द्वारा संचालित निहालपुरा स्थित जायसवाल गेस्ट हाउस पर जिला प्रशासन द्वारा क्वारंटाइन सेंटर की कल गुरुवार को शुरुआत की गई। 
 
इसकी संपूर्ण रूपरेखा और व्‍यवस्‍था संस्‍था के महामंत्री राजीव जायसवाल एवं प्रशासन की ओर से इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी विवेक श्रोत्रिया एवं कार्यपालक अभियंता एनएल महाजन द्वारा की गई। राजीव जायसवाल ने गेस्‍ट हाउस में उपलब्‍ध सभी सुविधाएं प्रशासन द्वारा निर्धारित क्वारंटाइन सेंटर के मापदंडों के अनुरूप तैयार करके अत्‍यंत कम समयावधि में दी।
प्रशासन द्वारा निर्धारित समयसीमा में उपलब्‍ध कराने में गेस्‍ट हाउस के व्‍यस्‍थापक हरिनारायण जायसवाल की कड़ी मेहनत थी। कोरोना के अत्‍यंत ही संवेदनशील एवं कन्टेन्मेंट क्षेत्र में सभी व्‍यवस्‍था कर पाना सराहनीय है।
 
कोषाध्‍यक्ष योगेन्‍द्र जायसवाल ने कार्यों का अवलोकन किया और अपने अनुभवों से बदलाव कराए जिससे प्रशासन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। संस्‍था के सभी ट्रस्टियों की ओर से चेयरमैन विजयकांत जायसवाल एवं अध्यक्ष महेश कुमार जायसवाल द्वारा कोविड 19 विपदा के चलते प्रशासन को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया। ALSO READ: इंदौर के पृथक केंद्र से भागे 2 कोविड-19 संक्रमित समेत 4 लोग मालवाहक ट्रक में मिले
 
शाम होते-होते क्वारंटाइन सेंटर पर 45 लोगों को पहुंचाया गया जिसमें लगभग 15 पुरुष, 20 महिलाएं और 10 बच्चे हैं। ये सभी लोग जो अगले आदेश तक यहीं रहेंगे। इन सभी लोगों की चाय और खाने की व्यवस्था प्रशासन करेगा।
ये भी पढ़ें
चीन ने मृतक संख्या में किया संशोधन, वुहान में मरने वालों की संख्या में 1,290 और मामले शामिल