गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. China amended the death toll
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020 (11:54 IST)

चीन ने मृतक संख्या में किया संशोधन, वुहान में मरने वालों की संख्या में 1,290 और मामले शामिल

चीन ने मृतक संख्या में किया संशोधन, वुहान में मरने वालों की संख्या में 1,290 और मामले शामिल - China amended the death toll
वुहान (चीन)। चीन ने अपनी मृतक संख्या में शुक्रवार को अचानक संशोधन किया और वुहान में मृतक संख्या में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी करते हुए इस वायरस से यहां मरने वालों की कुल संख्या 3,869 बताई। चीन ने स्वीकार किया कि कई मामलों में मौत का कारण जानने में गलती हुई या कई मामलों का पता ही नहीं चल पाया। 
शहर की सरकार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए बताया कि वुहान में मृतक संख्या में 1,290 और लोगों की मौत के मामले जोड़े गए हैं। वुहान शहर से ही कोरोना वायरस का संक्रमण फैलना शुरू हुआ था। चीन में तबाही मचाने के बाद अब यह संक्रमण दुनियाभर में फैल चुका है। (भाषा) (फ़ाइल चित्र)
ये भी पढ़ें
Corona Effect : RBI ने रिवर्स रेपो दर 0.25 प्रतिशत घटाई, आर्थिक हालात पर पैनी नजर