शुक्रवार, 22 सितम्बर 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Precautionary dose of Corona Vaccine given to more than 1.42 lakh people in the country
Written By
Last Updated : शनिवार, 16 अप्रैल 2022 (22:34 IST)

Corona Vaccination : देश में 1.42 लाख से ज्‍यादा लोगों को दी Corona Vaccine की एहतियाती खुराक

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 टीके की 31818 एहतियाती खुराक 18 से 59 साल के लोगों को शनिवार को लगाई गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में एहतियाती खुराक लेने वालों की संख्या बढ़कर 1,42,613 हो गई है।

देश में लगाए गए कुल कोविड टीकों की संख्या 186.49 करोड़ के आंकड़े को पार गई है। अकेले शनिवार को शाम सात बजे तक 11 लाख खुराक दी गई। देश में 10 अप्रैल को निजी टीकाकरण केंद्रों पर 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड-19 टीकों की एहतियाती खुराक देना शुरू किया गया। 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग, जिन्होंने दूसरी खुराक लेने के नौ महीने पूरे कर लिए हैं, वे एहतियाती खुराक के लिए पात्र हैं।

12-14 वर्ष उम्र वर्ग में अब तक 2.42 करोड़ से अधिक टीके की खुराक दी जा चुकी हैं। स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कर्मियों और 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों को अब तक 2.52 करोड़ से अधिक एहतियाती खुराक दी जा चुकी हैं।

देशभर में टीकाकरण अभियान पिछले साल 16 जनवरी को शुरू किया गया था, जिसमें पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया था। अग्रिम पंक्ति के कर्मियों का टीकाकरण पिछले साल दो फरवरी से शुरू हुआ था।
ये भी पढ़ें
जहांगीरपुरी हिंसा, गृहमंत्री अमित शाह ने पुलिस को दिए कार्रवाई के निर्देश