गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Jahangirpuri violence, Home Minister Amit Shah gave instructions for action
Written By
Last Updated : रविवार, 17 अप्रैल 2022 (00:18 IST)

जहांगीरपुरी हिंसा, गृहमंत्री अमित शाह ने पुलिस को दिए कार्रवाई के निर्देश

जहांगीरपुरी हिंसा, गृहमंत्री अमित शाह ने पुलिस को दिए कार्रवाई के निर्देश - Jahangirpuri violence, Home Minister Amit Shah gave instructions for action
नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी के जहांगीरपुरी इलाके में हुई हिंसा पर दिल्ली पुलिस के दो शीर्ष अधिकारियों से बात की और उन्हें आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
 
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों सहित पर्याप्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की है। सूत्रों ने बताया कि गृहमंत्री ने जहांगीरपुरी हिंसा के बाद पुलिस आयुक्त और विशेष आयुक्त (कानून व्यवस्था) से बात की तथा सभी आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
 
पुलिस बल ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों को भी हनुमान जयंती के अवसर पर जुलूस के दौरान हुई हिंसा से अवगत कराया। सूत्रों ने कहा कि गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को आवश्यक निर्देश दिया है और स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए है। उन्होंने कहा कि जहांगीरपुरी के अलावा अन्य संवेदनशील इलाकों में भी अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।
राजनीतिक दलों ने की शांति की अपील : कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और देश के कुछ अन्य दलों ने दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में दो गुटों के बीच हुई हिंसा की निंदा करते हुए शनिवार को लोगों से शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
 
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली के जहांगीर पुरी में शोभायात्रा में पथराव की घटना बेहद निंदनीय है। जो भी दोषी हों उन पर सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए। सभी लोगों से अपील- एक दूसरे का हाथ पकड़कर शांति बनाए रखें।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने ट्वीट किया कि जहांगीरपुरी की घटना बेहद दुखद है। किसी भी तरह के भ्रम या अफवाह पर ध्यान ना दें। दिल्ली के आपसी भाईचारे और सौहार्द को कायम रखें। दिल्ली के अल्पसंख्यक विभाग के प्रमुख इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि तमाम दिल्लीवासियों से शांति की अपील, एकजुट रहिए, अफवाहों से बचिए। दिल्ली देश का दिल है, कम से कम इस शहर को तो नफ़रत से महफ़ूज़ रखिए।
 
राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा ने कहा कि जहांगीरपुरी (दिल्ली) में भी सामजिक ताने-बाने को भी चोटिल करने की कोशिश की गई है।