शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. पुलिस अधिकारी का स्तुत्य कार्य, पीपीई किट पहनकर Covid 19 मरीज को एम्बुलेंस तक पहुंचाया
Written By
Last Updated : सोमवार, 24 मई 2021 (12:34 IST)

पुलिस अधिकारी का स्तुत्य कार्य, पीपीई किट पहनकर Covid 19 मरीज को एम्बुलेंस तक पहुंचाया

Covid 19 patient | पुलिस अधिकारी का स्तुत्य कार्य, पीपीई किट पहनकर Covid 19 मरीज को एम्बुलेंस तक पहुंचाया
गुवाहाटी। गुवाहाटी में पुलिस के एक अधिकारी ने पीपीई किट पहनकर कोविड-19 मरीज को एम्बुलेंस तक पहुंचाया। मरीज का ऑक्सीजन का स्तर काफी कम हो गया था और उसे असम के चिरांग जिले के एक अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस तक पहुंचाना था।


पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंत ने बताया कि चिरांग कोविड हेल्पलाइन नंबर पर शनिवार रात 1 मरीज के लिए मदद मांगने संबंधी फोन आया था। मरीज का ऑक्सीजन का स्तर गिरकर 50 पर पहुंच गया था। उन्होंने बताया कि धालीगांव थाना प्रभारी प्रसेनजित दास तुरंत ही एक एम्बुलेंस लेकर मरीज के घर पहुंचे और पाया कि अर्द्धमूर्च्छित मरीज का उठाकर वाहन तक पहुंचाने के लिए वहां कोई मौजूद नहीं था।

 
महंत ने बताया कि मरीज की बिगड़ती हालत देखकर अधिकारी ने समय बर्बाद न करते हुए तुरंत पीपीई किट पहनी और मरीज को एम्बुलेंस तक पहुंचाया, जो मरीज को जेएसबी अस्पताल ले गई। महंत ने कहा कि जब कोरोना की वजह से लोगों के मन में डर पैदा हो गया है, ऐेसे में दास ने कर्तव्य एवं नि:स्वार्थ सेवा की गहरी भावना का प्रदर्शन करते हुए मानवता को एक अलग स्तर पर पहुंचाया।


 
उन्होंने कहा कि हम अधिकारी के इस कदम की सराहना करते हैं और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उम्मीद करते हैं कि असम पुलिस के सभी सदस्य नि:स्वार्थ भाव से मानवता की सेवा करना जारी रखेंगे। बिजनी के विधायक अजय कुमार रॉय और पुलिस अधीक्षक गौरव उपाध्याय ने कर्तव्य से परे जाकर कोविड-19 ​​रोगी की जान बचाने वाले दास को रविवार को सम्मानित किया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
World Schizophrenia Day Special : क्या आपको भी सुनाई देती हैं अज्ञात आवाजें..?