• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. pm Narendra Modi review meeting on covid-19 pandemic preparations
Written By
Last Updated : शनिवार, 11 जुलाई 2020 (19:05 IST)

कोरोना महामारी पर PM मोदी की बैठक, केंद्र-राज्य और स्थानीय अधिकारियों के ठोस प्रयासों की प्रशंसा की

कोरोना महामारी पर PM मोदी की बैठक, केंद्र-राज्य और स्थानीय अधिकारियों के ठोस प्रयासों की प्रशंसा की - pm Narendra Modi review meeting on covid-19 pandemic preparations
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने दिल्ली में कोविड-19 के हालात से निपटने में केंद्र, राज्य और स्थानीय अधिकारियों के प्रयासों की सराहना करते हुए शनिवार को निर्देश दिया कि पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में महामारी को काबू में करने के लिए इसी तरह के तरीके अपनाए जाएं।
 
प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान के अनुसार मोदी ने देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोनावायरस की स्थिति और विभिन्न राज्यों की तैयारियों की समीक्षा के लिए बुलाई गई एक बैठक में ये टिप्पणियां कीं। मोदी ने सार्वजनिक स्थानों पर साफ-सफाई और सामाजिक अनुशासन के पालन की जरूरत पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि महामारी के बारे में व्यापक जागरूकता फैलाई जानी चाहिए और संक्रमण के प्रकोप की रोकथाम पर सतत जोर होना चाहिए। वक्तव्य के अनुसार मोदी ने कहा कि इस संबंध में संतुष्ट हो जाने की कोई गुंजाइश नहीं है।
 
मोदी ने यह निर्देश भी दिया कि अधिक संक्रमण दर वाले सभी राज्यों और स्थानों पर तत्काल राष्ट्रीय स्तर की निगरानी और दिशा-निर्देशन की व्यवस्था होनी चाहिए।
 
प्रधानमंत्री ने दिल्ली में महामारी के हालात पर नियंत्रण में केंद्र, राज्य और स्थानीय अधिकारियों के समन्वित प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने यह निर्देश भी दिया कि पूरे एनसीआर क्षेत्र में कोविड-19 महामारी पर काबू पाने में अन्य राज्य सरकारों को भी इस तरह के प्रयास करने चाहिए।
 
समीक्षा बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और कैबिनेट सचिव  समेत अन्य ने भाग लिया। शाह ने दिल्ली, हरियाणा और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्रियों के साथ एनसीआर में वायरस को फैलने से रोकने के उपायों पर चर्चा की थी।
 
बयान में बताया गया कि बैठक में अहमदाबाद में ‘धन्वन्तरि रथ’ के माध्यम से निगरानी और घर-घर जाकर मरीजों की देखभाल करने के ‘सफल उदाहरण’ का भी उल्लेख किया गया और निर्देश दिया गया कि अन्य स्थानों पर भी इसे अपनाया जा सकता है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार की सुबह आए आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोनावायरस  संक्रमण के कुल मामले 8 लाख के आंकड़े को पार कर गए हैं। सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 519 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 22,123 हो गई है।
 
पिछले 24 घंटे में संक्रमण से हुईं 519 मौतों में से 226 महाराष्ट्र में, 64 तमिलनाडु में, 57 कर्नाटक में, 42 दिल्ली में, 27 उत्तरप्रदेश और और पश्चिम बंगाल में 26 लोगों की मौत हुई है।
 
इनके अलावा आंध्रप्रदेश में 15 लोगों की, गुजरात में 14, तेलंगाना में 8 और राजस्थान में 6 लोगों की मौत हुई है। असम और जम्मू-कश्मीर में 5 लोगों की, बिहार, मध्य प्रदेश, ओडिशा और पंजाब में चार-चार लोगों की, हरियाणा और पुडुचेरी में तीन-तीन तथा दो लोगों की मौत छत्तीसगढ़ में हुई है। (भाषा)