गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. China hides information on CoronaVirus
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 जुलाई 2020 (15:47 IST)

कोरोना पर घिरा चीन, हांगकांग से भागी वैज्ञानिक ने कहा- चीन ने छिपाई दुनिया से जानकारी

CoronaVirus
दुनिया भर में फैली महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) को लेकर चीन लाख छिपाने की कोशिश करे, लेकिन उसकी शातिर हरकतें खुलकर बाहर आ ही जाती हैं। चीन पर पहले भी आरोप लगते रहे हैं, लेकिन अब हांगकांग की एक वैज्ञानिक ने खुलासा किया कि चीन कोरोना के बारे में काफी पहले से जानता था। 
 
हांगकांग की वैज्ञानिक लि-मेंग यान ने कहा कि चीन ने काफी समय तक इस घातक महामारी के बारे में दुनिया को बहुत बाद में बताया, जबकि वह इस बारे में पहले से ही जानता था। यान हांगकांग स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ में वायरोलॉजी और इम्यूनोलॉजी की विशेषज्ञ हैं। उन्होंने यह खुलासा फॉक्स न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में किया। 
 
उन्होंने कहा कि यदि समय पर दुनिया को जानकारी मिल जाती तो इससे लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती थी। हांगकांग से भागकर अमेरिका पहुंची यान ने कहा कि डॉक्टर और शोधकर्ता जो खुले रूप से वायरस पर चर्चा कर रहे थे, उन्हें अचानक चुप करा दिया गया। वुहान के डॉक्टरों और शोधकर्ताओं ने तो चुप्पी साध ली। दूसरों को भी चेतवानी दी गई कि ब्योरा न मांगा जाए।

यान कोविड-19 (Covid-19) पर शोध करने वाली दुनिया के पहले कुछ वैज्ञानिकों में से एक थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि चीन सरकार ने न सिर्फ विदेशी बल्कि हांगकांग के विशेषज्ञों को भी रिसर्च में शामिल करने से इंकार कर दिया था। 
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस रोकने के लिए सामाजिक अनुशासन जरूरी-मोदी