सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. One lakh corona cases in India in 4 days
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 11 जुलाई 2020 (15:35 IST)

भारत में चार दिन में आए 1 लाख से ज्यादा कोरोना मामले

भारत में चार दिन में आए 1 लाख से ज्यादा कोरोना मामले - One lakh corona cases in India in 4 days
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच महज चार दिन में संक्रमितों की संख्या एक लाख से अधिक बढ़कर 8.21 लाख पर पहुंच गई। 
 
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश भर में पिछले 24 घंटे में 27,114 मामले सामने आए हैं, जो अब तक के एक दिन में सर्वाधिक हैं। शुक्रवार को 26,506, गुरुवार को 24,879 और बुधवार को 22,752 मामले सामने आए थे। इस तरह चार दिनों में 1,01,251 मामले सामने आए हैं और कुल संक्रमितों की संख्या 7,19,665 से बढ़कर 8,20,916 हो गई है। 
 
इन चार दिनों में मृतकों की संख्या 1,963 बढ़कर 22,123 पर पहुंच गई। कोरोना संक्रमण से बुधवार को 482, गुरुवार को 487, शुक्रवार को 475 और शनिवार को 519 लोगों की मौत हुई।
 
इस दौरान अच्छी बात यह रही कि संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या में भी बड़ी वृद्धि दर्ज की गई है और 75 हजार से अधिक लोग स्वस्थ हो गए। मंगलवार तक जहां संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या 439948 थी, वहीं शनिवार तक वह 75,438 बढ़कर 5,15,386 हो गई है। (वार्ता)