शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. No CoronaVaccine to 12-15 years old children in Britain
Written By
Last Modified: शनिवार, 4 सितम्बर 2021 (09:09 IST)

बड़ी खबर : ब्रिटेन में नहीं लगेगा 12-15 आयु वर्ग के बच्चों को कोरोना वैक्सीन

Britain
लंदन। ब्रिटेन की सरकार की टीकाकरण पर सलाह देने वाली संस्था द्वारा शुक्रवार को, 12-15 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को स्वास्थ्य कारणों से टीका नहीं देने का फैसला करने के बाद देश के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) इस पर अपनी सलाह देंगे।
 
टीकाकरण पर स्वतंत्र संयुक्त समिति (JCVI) ने कहा कि इस आयु वर्ग के सभी स्वस्थ बच्चों को कोविड का टीका देने के लाभ “अपर्याप्त” हैं। समिति ने सुझाव दिया है कि 12 से 15 आयु वर्ग के अस्वस्थ बच्चों को कोविड रोधी टीका दिया जाना चाहिए।
 
जेसीवीआई के अध्यक्ष वेई शेन लिम ने कहा, 'जेसीवीआई का मत है कि 12 से 15 आयु वर्ग के स्वस्थ बच्चों को कोविड-19 का टीका देने के लाभ, इसके नुकसान से मामूली ज्यादा हैं।'
 
उन्होंने कहा कि सावधानी से भरा रवैया अपनाते हुए, इस समय इस आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोविड-19 टीकाकरण के वास्ते लाभ का यह अंतर बहुत कम है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
Live Updates : टोक्यो पैरालंपिक में भारत को 2 पदक, शूटिंग में मनीष ने जीता गोल्ड