शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Most cases of Kovid 19 in India in 1 day
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 19 जून 2020 (11:25 IST)

भारत में 1 दिन में कोविड 19 के सबसे अधिक 13,586 मामले आए सामने, 12573 की मौत

भारत में 1 दिन में कोविड 19 के सबसे अधिक 13,586 मामले आए सामने, 12573 की मौत - Most cases of Kovid 19 in India in 1 day
नई दिल्ली। भारत में 1 दिन में कोविड-19 के सबसे अधिक 13,586 मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,80,532 हो गए, वहीं 336 और लोगों की जान जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 12,573 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह 8 बजे अद्यतन किए आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या 2,04,710 हो गई है जबकि 1,63,248 लोगों का इलाज जारी है, वहीं 1 मरीज देश से बाहर जा चुका है। अधिकारी ने कहा कि मरीजों के ठीक होने की दर 53.79 प्रतिशत है। कुल पुष्ट मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल है। भारत में लगातार 8वें दिन 10,000 से अधिक मामले सामने आए हैं।
 
आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार सुबह तक जिन 336 लोगों की जान गई, उनमें से सबसे अधिक 100 लोग महाराष्ट्र के और उसके बाद दिल्ली के 65, तमिलनाडु के 49, गुजरात के 31, उत्तरप्रदेश के 30, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल के 12-12, राजस्थान के 10, जम्मू-कश्मीर के 6, पंजाब के 5, हरियाणा और मध्यप्रदेश के 4-4, तेलंगाना के 3, आंध्रप्रदेश के 2 और असम, झारखंड तथा केरल के 1-1 व्यक्ति शामिल है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Ground Report : कोरोना से लड़ने में नाकामी और बढ़ती बेरोजगारी छीन सकती है ट्रंप की सत्ता