मेक्सिको में कोरोनावायरस से 1 लाख से अधिक लोगों की मौत
मेक्सिको सिटी। मेक्सिको में कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या गुरुवार को 1 लाख के पार पहुंच गई। अमेरिका, ब्राजील और भारत के बाद मेक्सिको ऐसा चौथा देश है, जहां कोरोनावायरस संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 1 लाख से अधिक पहुंच गई है।
मेक्सिको के महामारी विज्ञान निदेशक जोस लुईस एलोमिया जेगारा ने घोषणा की है कि मेक्सिको में अब तक 1,00,104 लोगों की मौत कोरोनावायरस के कारण हो चुकी है। (भाषा)