शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. WHO warns of Corona's second deadly wave in West Asia
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 20 नवंबर 2020 (01:41 IST)

WHO ने दी पश्चिम एशिया में Corona की दूसरी घातक लहर की चेतावनी

WHO ने दी पश्चिम एशिया में Corona की दूसरी घातक लहर की चेतावनी - WHO warns of Corona's second deadly wave in West Asia
दुबई। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के क्षेत्रीय निदेशक ने कहा है कि सर्दियों के करीब आते ही पूरे पश्चिम एशिया में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और संक्रमण से बड़ी संख्या में मौत के मामले रोकने के लिए देशों को पाबंदियों को और कड़ा करने और बचाव के कदम उठाने की जरूरत है।

डब्ल्यूएचओ के पूर्वी भूमध्यसागरीय क्षेत्र के निदेशक अहमद अल मंधारी ने काहिरा में कहा कि इस क्षेत्र के देशों ने वर्ष की शुरुआत में कड़े लॉकडाउन लागू किए, लेकिन अब वे ढिलाई बरत रहे हैं।

उन्होंने कहा कि महामारी से बचने के मूलभूत उपायों-सामाजिक दूरी का पालन करने से लेकर मास्क लगाने तक का हमारे क्षेत्र में पूरी तरह से पालन नहीं हो रहा है।और इसी का परिणाम है कि क्षेत्रभर के अस्पताल मरीजों से भरे पड़े हैं।

क्षेत्रीय निदेशक ने कहा कि पिछले नौ माह में संक्रमण से क्षेत्र में 36 लाख से अधिक लोग बीमार हुए है और 76 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, और इतनी ही संख्या में लोगों की जिंदगी दांव पर हैं।

उन्होंने कोविड-19 मरीजों की संख्या को लेकर लगाए जा रहे अनुमानों को हकीकत में बदलने से रोकने के लिए सुरक्षात्मक कदम उठाने की अपील की।(भाषा)