शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona cases in India exceed 90 million
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 20 नवंबर 2020 (11:00 IST)

भारत में लगातार तीसरे दिन बढ़े कोरोनावायरस के मामले, संक्रमितों की संख्या 90 लाख के पार

भारत में लगातार तीसरे दिन बढ़े कोरोनावायरस के मामले, संक्रमितों की संख्या 90 लाख के पार - Corona cases in India exceed 90 million
नई दिल्ली। देश में लगातार तीसरे दिन भी कोरोनावायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई। 24 घंटों में कोविड-19 के 45,882 नए मामले सामने आने के साथ शुक्रवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 90 लाख से अधिक हो गई। वहीं इस रोग से उबरने वाले लोगों की संख्या भी बढ़कर 84.28 लाख हो गई है। स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 93.6 फीसदी है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस संक्रमण के कुल 90,04,365 मामले हो गए हैं। 24 घंटे के भीतर संक्रमण के कारण और 584 लोगों की मौत हुई जिसके कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,32,162 हो गई। कोरोनावायरस संक्रमण से मरने वालों की दर कम होकर 1.46 फीसदी रह गई है।
 
आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोनावायरस से संक्रमित 4,43,794 लोगों का इलाज चल रहा है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 4.92 फीसदी है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक 20 नवंबर तक 12,95,91,786 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई जिनमें से 10,83,397 नमूनों की जांच गुरुवार को हुई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सेंसेक्स 250 अंक से अधिक उछला, निफ्टी भी 12,850 के पार