मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. minister sanjay rathod convoy reaches pohradevi temple, breaks corona protocol
Written By
Last Updated : मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021 (16:20 IST)

युवती की मौत के बाद सुर्खियों में आए महाराष्ट्र के मंत्री राठौड़ ने उड़ाई कोरोना नियमों की धज्जियां

sanjay rathod
मुंबई। विपक्ष द्वारा पुणे में युवती की मौत के मामले से नाम जोड़ने के बाद सार्वजनिक तौर पर नहीं दिख रहे महाराष्ट्र के वन मंत्री संजय राठौड़ मंगलवार को वाशिम जिले में मंदिर में पूजा करने पहुंचे। 
 
राठौड़ यवतमाल स्थित अपने आवास से सड़क मार्ग से पड़ोसी जिले वाशिम स्थित पोहरादेवी मंदिर गए और वहीं पूजा-अर्चना की। यह मंदिर बंजारा समुदाय के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और राठौड़ इसी समुदाय से आते हैं। मंदिर में बड़ी संख्या में मंत्री के समर्थक उपस्थित थे। शिवसेना नेता राठौड़ अपने गृह जिले यवतमाल के प्रभारी मंत्री भी हैं।
 
सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट में और विपक्षी दल भाजपा ने आरोप लगाया था कि पुणे में हुई 23 साल की युवती की मौत का राठौड़ से कुछ संबंध है। पुणे के हडपसर में एक इमारत से गिर कर आठ फरवरी को युवती की मौत हो गई थी। 
 
उल्लेखनीय है कि कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों से चिंतित पूर्वी महाराष्ट्र के यवतमाल जिला प्रशासन ने 18 फरवरी की रात से 10 दिवसीय लॉकडाउन का आदेश दिया।
 
यवतमाल के जिलाधिकारी एम डी सिंह ने कहा था कि जिले में कोरोना वायरस मामलों की संख्या एक फरवरी से बढ़ रही है और जिले में बुधवार तक की स्थिति के अनुसार यहां इसके 606 उचाराधीन मामले हैं। नए मामलों में से लगभग 80 से 90 प्रतिशत मामले यवतमाल, पंढरकावड़ा और पुसद शहरों से सामने आ रहे हैं।
 
लॉकडाउन के दौरान स्कूल, कॉलेज, कोचिंग क्लास बंद रहेंगे और किसी भी धार्मिक कार्य की अनुमति नहीं है जबकि शादियों में केवल 50 व्यक्तियों को अनुमति दी गई है।
ये भी पढ़ें
Corona का U टर्न : महाराष्ट्र में बेकाबू होता कोरोना, फिर भी नहीं सुधर रहे 'माननीय'