गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. malaysia detects new coronavirus strain that is 10 times more infectious
Written By
Last Updated : सोमवार, 17 अगस्त 2020 (13:04 IST)

D614G : जांच में कोरोना की नई किस्म का खुलासा, सामान्य से 10 गुना ज्यादा संक्रामक

D614G : जांच में कोरोना की नई किस्म का खुलासा, सामान्य से 10 गुना ज्यादा संक्रामक - malaysia detects new coronavirus strain that is 10 times more infectious
कुआलालंपुर। कोरोनावायरस ने दुनियाभर में कोहराम मचा रखा है। दुनियाभर के वैज्ञानिक इसकी वैक्सीन खोज रहे हैं, वहीं कोरोनावायरस पर लगातार रिचर्स जारी है। इस बीच मलेशिया में कोरोनावायरस की ऐसी किस्म की खोज हुई है, जो सामान्य से 10 गुना ज्यादा संक्रामक है।
 
मलेशिया में जांचकर्ताओं को नए टाइप के कोरोनावायरस का पता चला है। इसे डी 614 जी (D614G) के नाम से जाना जाता है। जांचकर्ताओं का दावा है कि यह किस्म सामान्य 10 गुना ज्यादा संक्रामक है। अमेरिका के बड़े स्वास्थ्य सलाहकार डॉ. फौसी के मुताबिक इस म्यूटेशन से कोरोनावायरस का प्रसार और तेजी से हो सकता है।
मलेशियाई स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर जनरल नूर हिशाम अब्दुल्ला के मुताबिक कोरोनावायरस के नए म्यूटेशन के डरावने परिणाम देखने को मिल सकते हैं। इससे अभी तक वैक्सीन बनाने और म्यूटेशन को रोकने के लिए विकसित की गई तकनीकी भी फेल हो सकती है।
 
खबरों के अनुसार ऐसे मामलों की शुरुआत एक मलेशियाई रेस्टॉरेंट मालिक के भारत से लौटने के बाद 14 दिन के आवश्यक क्वारंटाइन अवधि को तोड़ने से शुरू हुई। व्यक्ति को क्वारंटाइन के नियम तोड़ने के लिए 5 महीने की सजा और जुर्माना लगाया गया। फिलीपींस से लौटने वाले एक समूह में भी कोरोनावायरस का ऐसा टाइप पाया गया। यहां 45 लोगों में से 3 के अंदर कोरोना का यह टाइप पाया गया।
 
मलेशियाई स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर जनरल ने लोगों को सावधान रहने और अधिक सावधानी बरतने की अपील की है। कोरोना का यह नया टाइप अब मलेशिया में पाया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी म्यूटेशन से संक्रमण की कड़ी तोड़ने के लिए लोगों को सजग रहना होगा और सहयोग करना होगा। कोरोनावायरस के नए रूप के सामने आने के बाद वैक्सीन बनाने में जुटे वैज्ञानिकों के लिए नई चुनौती सामने आ गई है।
ये भी पढ़ें
बहरीन में गणेश प्रतिमा तोड़ने का मामला गर्माया, बुर्के वाली महिला पर सख्त कार्रवाई