• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब दा की हालत स्थिर, मेडिकल बुलेटिन जारी
Written By
Last Updated : सोमवार, 17 अगस्त 2020 (13:53 IST)

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का स्वास्थ्य स्थिर, अभी भी वेंटिलेटर पर

Dr. Pranab Mukherjee | पूर्व राष्ट्रपति प्रणब दा की हालत स्थिर, मेडिकल बुलेटिन जारी
नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है और वे जीवनरक्षक प्रणाली पर हैं। सेना के 'रिसर्च एंड रेफरल' अस्पताल ने सोमवार को यह जानकारी दी। मुखर्जी का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि उन पर नजदीक से निगाह रखी जा रही है।
 
मुखर्जी (84) को 10 अगस्त को यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी, तभी से वे कोमा में हैं और उनकी हालत गंभीर है। इससे पहले कोविड-19 जांच में उनके संक्रमित होने की भी पुष्टि हुई थी।
 
अस्पताल ने एक बयान में कहा कि प्रणब मुखर्जी की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। हालांकि उनके सभी महत्वपूर्ण पैरामीटर स्थिर हैं और वे जीवनरक्षक प्रणाली पर हैं और उन पर करीब से उनकी निगरानी की जा रही है। वहीं मुखर्जी के परिवार के अनुसार सर्जरी के बाद से उनकी हालत में थोड़ा सुधार आया है। मुखर्जी 2012 से 2017 तक राष्ट्रपति पद पर रहे। वे देश के 13वें राष्ट्रपति हैं। (भाषा)