शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Maharashtra Coronavirus Update
Written By
Last Updated : शनिवार, 16 जुलाई 2022 (01:14 IST)

Coronavirus : महाराष्ट्र में कोरोना के 2371 नए मामले, 10 संक्रमितों की मौत

Coronavirus : महाराष्ट्र में कोरोना के 2371 नए मामले, 10 संक्रमितों की मौत - Maharashtra Coronavirus Update
मुंबई। महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के 2371 नए मरीज़ों की पुष्टि हुई तथा 10 लोगों की मौत हो गई।कुल मामले 80,14,823 पहुंच गए हैं जबकि संक्रमण के कारण 1,48,015 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य में वायरस के कारण मृत्यु दर 1.84 फीसदी है जबकि संक्रमण से मुक्त होने की दर 97.95 प्रतिशत है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि राज्य में कुल मामले 80,14,823 पहुंच गए हैं जबकि संक्रमण के कारण 1,48,015 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य में गुरुवार को 2229 मामले मिले थे और चार लोगों की जान गई थी। मुंबई में 365 नए मरीज़ मिले हैं और दो संक्रमितों की मौत हुई है।

पुणे और सतारा जिलों में कोविड के कारण दो-दो संक्रमितों की मौत हुई है जबकि ठाणे, नवी मुंबई, व नासिक महानगरपालिकाओं और सोलापुर जिले में एक-एक संक्रमित ने दम तोड़ा है। राज्य में वायरस के कारण मृत्यु दर 1.84 फीसदी है जबकि संक्रमण से मुक्त होने की दर 97.95 प्रतिशत है।

बुलेटिन में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में 2914 मरीज संक्रमण से उबरे हैं जबकि संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 78,50,808 पहुंच गई है। राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 16,000 है।

दिल्ली में कोरोना के 601 नए मामले, 2010 मरीज उपचाराधीन : दिल्ली में शुक्रवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 601 नए मामले सामने आए और संक्रमण की दर 3.64 प्रतिशत दर्ज की गई।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले एक दिन में कोविड-19 महामारी से किसी की मौत नहीं हुई। राष्ट्रीय राजधानी में अब तक संक्रमण के 19,43,026 मामले सामने आ चुके हैं और 26,289 मरीजों की मौत हो चुकी है। बुलेटिन में कहा गया कि एक दिन पहले 16,499 नमूनों की जांच की गई।

दिल्ली में गुरुवार को संक्रमण के 520 मामले सामने आए थे और एक मरीज की मौत हो गई थी। बुलेटिन में कहा गया कि वर्तमान में दिल्ली में कोविड के 2,010 मरीज उपचाराधीन हैं।(एजेंसियां)
ये भी पढ़ें
यशवंत सिन्हा का बड़ा आरोप, नीतीश ने नहीं उठाया फोन