शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Lawyer removed mask in High Court, Court denied hearing
Written By
Last Modified: शनिवार, 27 फ़रवरी 2021 (19:13 IST)

हाईकोर्ट में वकील ने उतारा मास्क, अदालत ने सुनवाई से किया इनकार

हाईकोर्ट में वकील ने उतारा मास्क, अदालत ने सुनवाई से किया इनकार - Lawyer removed mask in High Court, Court denied hearing
मुंबई। बंबई उच्च न्यायालय में हाल ही में सुनवाई कक्ष के भीतर एक वकील द्वारा चेहरे से मास्क उतारने के बाद अदालत ने मामले की सुनवाई करने से इनकार कर दिया। घटना 22 फरवरी को हुई थी, जिसका विवरण शनिवार को उपलब्ध कराए गए अदालती आदेश में प्राप्त हुआ।

न्यायमूर्ति पृथ्वीराज चव्हाण की एकल पीठ 22 फरवरी को एक मामले पर सुनवाई कर रही थी जिसके दौरान अपीलकर्ता के वकील ने दिशा निर्देशों का उल्लंघन करते हुए चेहरे से मास्क उतार दिया। न्यायमूर्ति चव्हाण ने अदालत द्वारा निर्देशित मानक संचालन प्रकिया का हवाला देते हुए कहा कि सुनवाई के दौरान पूरे समय मास्क लगाना अनिवार्य है।

न्यायमूर्ति चव्हाण ने इस मामले की सुनवाई करने से इनकार कर दिया। उक्त मामले की सुनवाई बाद में होगी।आदेश में कहा गया, इस मामले को बोर्ड से हटा दिया जाए।महाराष्ट्र में पुणे को छोड़कर उच्च न्यायालय तथा अन्य निचली अदालतों में प्रत्यक्ष उपस्थित होकर कामकाज बहाल हो गया है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
West Bengal : ममता बनर्जी अब भी मुख्‍यमंत्री पद के लिए पहली पसंद