गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Kerala reports 45,136 new Covid-19 cases, active tally at 2,47,227
Written By
Last Modified: शनिवार, 22 जनवरी 2022 (20:23 IST)

केरल में ऑउट ऑफ कंट्रोल हुआ कोरोना, 1 दिन में सामने आए 45,136 नए मामले

केरल में ऑउट ऑफ कंट्रोल हुआ कोरोना, 1 दिन में सामने आए 45,136 नए मामले - Kerala reports 45,136 new Covid-19 cases, active tally at 2,47,227
तिरुवनंतपुरम। केरल में शनिवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 45,136 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 55,74,702 हो गए।
 
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 1,00,735 नमूनों की जांच हुई और अभी कोविड के 2,47,227 मरीज उपचाराधीन हैं।
 
केरल में आज महामारी से 132 मौत दर्ज की गई जिससे मृतकों की संख्या 51,739 पर पहुंच गई। इन 132 मौतों में से 70 पिछले कुछ दिन में हुई थी जबकि 62 को, केंद्र के नए दिशा-निर्देशों और सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के आधार पर अपील प्राप्त होने के बाद, कोविड से हुई मौत घोषित किया गया। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक उपचाराधीन मरीजों में से केवल तीन प्रतिशत ही अस्पताल में भर्ती हैं।
ये भी पढ़ें
हिमाचल में जहरीली शराब से 7 लोगों की मौत, 3 और आरोपियों को किया गिरफ्तार