गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. School-college closed in UP till January 30 due to corona
Written By
Last Modified: शनिवार, 22 जनवरी 2022 (13:29 IST)

Corona का खौफ, चुनावी राज्य यूपी में 30 जनवरी तक स्कूल-कॉलेज बंद

Corona का खौफ, चुनावी राज्य यूपी में 30 जनवरी तक स्कूल-कॉलेज बंद - School-college closed in UP till January 30 due to corona
नई दिल्ली। चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस (Coronavirus)  मामलों के चलते 30 जनवरी तक स्कूल और कॉलेज बंद रखने का फैसला किया गया है। 
 
इससे पहले 23 जनवरी तक स्कूल-कॉलेज बंद रखने का फैसला लिया गया था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 30 जनवरी कर दिया गया है। लखनऊ विश्वविद्यालय ने पहले ही 15 से 31 जनवरी तक आयोजित होने वाली सभी सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। साथ ही, नेशनल पीजी कॉलेज लखनऊ (NGPC) ने 17 से 31 जनवरी ,2022 के बीच आयोजित होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है।
 
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 16 हजार 142 नए मामले आए थे तथा 22 लोगों की मौत हो गई थी। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 95 से ज्यादा है। इस बीच, राज्य में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी दलों की चुनावी गतिविधियां भी बढ़ गई हैं। ऐसे में कोरोना फैलने की आशंका जताई जा रही है। 
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी बोले- 7 साल में गतिवर्धक बने आकांक्षी जिले