पुलिस सूत्रों ने बताया कि जापानी नागरिक सटोरो सोमाया एक मार्च को तमिलनाडु आया था और तिरुवन्नामलाई गया था। वह एक हफ्ते पहले शहर लौट आया और एक होटल में रहने लगा। बताया जा रहा है कि होटल ने कोरोना वायरस का प्रकोप फैलने के बाद उसे होटल खाली करने को कहा।
महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के रद्द होने की वजह से वह जापान नहीं लौट पाया। रहने का कोई ठिकाना नहीं होने के कारण वह एग्मोर की सड़कों पर भटकने लगा जहां से उसे बचाया गया। जापानी दूतावास को मामले की जानकारी दी गई है।