शुक्रवार, 31 मार्च 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. International travelers in India will have to stay in home quarantine for 7 days
Written By
पुनः संशोधित शुक्रवार, 7 जनवरी 2022 (17:47 IST)

भारत में अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए 7 दिन का होम क्वारंटीन जरूरी, 8वें दिन करानी होगी RT-PCR जांच

नई दिल्ली। भारत ने सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के आगमन पर 7 दिनों के लिए घर पर पृथकवास में रहना और आठवें दिन आरटी-पीसीआर जांच कराना अनिवार्य कर दिया है। इस सलसिले में संशोधित दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।

शुक्रवार को जारी दिशानिर्देश 11 जनवरी से प्रभावी होंगे और अगले सरकारी आदेश तक प्रभावी रहेंगे।कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप का पता चलने के बाद वैश्विक स्तर पर कोविड के मामले बढ़ने के मद्देनजर नया आदेश जारी किया गया है।

इससे पहले, जोखिम वाले देशों के रूप में सूचीबद्ध देशों से आने वाले यात्रियों को आगमन के बाद हवाईअड्डे पर कोविड-19 जांच करानी होती थी और उन्हें बाहर निकलने या गंतव्य के लिए अगली उड़ान पर सवार होने से पहले वहां अपने जांच के नतीजे के लिए इंतजार करना होता था।

जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें सात दिनों तक घर पर पृथक रहना पड़ता था और आठवें दिन आरटी-पीसीआर जांच करानी होती थी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
दिल्ली में जनवरी के 6 दिन में Corona से 20 लोगों की मौत, बूस्टर डोज वाले भी पहुंच रहे हैं अस्पताल