शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 107 new cases of Omicron reported in Karnataka
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 7 जनवरी 2022 (16:41 IST)

कर्नाटक में ओमिक्रॉन के 107 नए मामले आए सामने, 333 मामलों की हुई पुष्टि

omicron Strain
बेंगलुरु। कर्नाटक में शुक्रवार को कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप के 107 नए मामले सामने आए। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के. सुधाकर ने यह जानकारी दी। कर्नाटक में अब तक ओमिक्रॉन के 333 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

 
डॉ. सुधाकर ने ट्वीट कर कहा कि कर्नाटक में 6 जनवरी को ओमिक्रॉन के 107 नए मामलों की पुष्टि हुई है जिससे राज्य में कोरोनावायरस के इस स्वरूप से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 333 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक संक्रमित लोगों को क्वारंटाइन में भेज दिया गया है। यह अभी तक पता नहीं चल सका है कि संक्रमित मरीज लक्षण वाले मरीज हैं अथवा बिना लक्षणों वाले?
ये भी पढ़ें
WHO की चेतावनी, Omicron को हल्‍के में न लें, दुनियाभर में ले रहा लोगों की जान...