• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. corona cases in 1st week of january
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 7 जनवरी 2022 (15:08 IST)

नए साल में कोरोना की तेज रफ्तार ने किया हैरान, मात्र 3 दिन में 37,379 से 1 लाख पार...

नए साल में कोरोना की तेज रफ्तार ने किया हैरान, मात्र 3 दिन में 37,379 से 1 लाख पार... - corona cases in 1st week of january
नई दिल्ली। नए साल के पहले 7 दिन में कोरोनावायरस संक्रमण की रफ्तार ने सभी को हैरान कर दिया है। देश में 2022 के पहले हफ्ते में 3,87,582 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 3,000 के पार पहुंच गई।
1 जनवरी को देश में 22,775 नए कोरोना मरीज मिले थे। 2 जनवरी को कोरोना संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 27,553 हो गई। 3 जनवरी को कोरोना के 33,750 नए मामले सामने आए और 4 जनवरी को 37,379 नए कोरोना संक्रमित मिले।
 
इसके बाद कोरोना की रफ्तार अचानक बेकाबू हो गई। 5 जनवरी को 58,097 नए कोरोना मरीज मिले जो 1 दिन पहले की तुलना में करीब 21,000 ज्यादा थे। 6 जनवरी को 90,928 को मामले सामने आए। यह एक दिन पहले की तुलना में 32,831 ज्यादा है। 7 जनवरी को कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 17 हजार 100 पर पहुंच गई।
 
214 दिनों बाद देश में 1 दिन में एक लाख से अधिक दर्ज किए गए। इससे पहले 7 जून को 1,00,636 मामले दर्ज किए गए। एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3,71,363 हो गई जो करीब 120 दिनों में सबसे अधिक है। एक दिन में 302 मरीजों के जान गंवाने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,83,178 हो गई है।

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत ने अपने नागरिकों को महामारी रोधी टीके की 150 करोड़ खुराक देकर एक ‘‘ऐतिहासिक मुकाम’’ हासिल किया है और दुनिया के ज्यादातर बड़े-बड़े देशों के लिए भी यह किसी आश्चर्य से कम नहीं है।
 
एक्टिव मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 1.05 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले मरीजों की राष्ट्रीय दर 97.57 प्रतिशत है। 24 घंटों में कोरोना वायरस का उपचार करा रहे मरीजों की संख्या में 85,962 की वृद्धि हुई है।
ये भी पढ़ें
भारत में कोरोना वैक्सीनेशन 150 करोड़ के पार, पीएम मोदी बोले- ये आश्चर्य से कम नहीं