• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. covishield
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 9 जुलाई 2021 (10:28 IST)

इन 9 देशों की यात्रा कर सकेंगे कोविशील्ड वैक्सीन ले चुके भारतीय

covishieldvaccine
नई दिल्ली। अब वैक्सीनेशन का काम दुनिया के अलग-अलग देशों में जारी है और इस बीच 'वैक्सीन पासपोर्ट' का चलन भी शुरू हो गया है। भारतीय कोवैक्सीन को लेकर कई देशों में पहले दिक्कत आ रही थी तथा अब सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड को इसी दिक्कत का सामना यूरोपीय यूनियन देशों में करना पड़ रहा है। लेकिन अब कुल 9 देश ऐसे हैं, जहांकोविशील्ड को भी हरी झंडी मिल गई है।

बात यह है कि कुल 27 देशों के संगठन यूरोपीय यूनियन ने अभी कोविशील्ड और कोवैक्सीन को लेकर हामी ही नहीं भरी है यानी जिन लोगों ने इन दोनों वैक्सीनों को लिया है, वे इन देशों की यात्रा की पात्रता नहीं रख पाएगं। भारत की ओर से इसी को लेकर आपत्ति जाहिर की गई थी और भारत ने ईयू के इस फैसले पर कड़ा रुख अपनाया था तथा भारत आने वाले इन देशों के यात्रियों के लिए सख्त नियमों की बात कही थी। इसी के बाद कई देशों ने नियमों में नरमी बरतना शुरू किया।

जिन भारतीयों को कोविशील्ड की दोनों डोज लग चुकी हैं, अब वे यूरोप के इन 9 देशों में जर्मनी, स्लोवेनिया, ऑस्ट्रिया, ग्रीस, आयरलैंड, इस्तोनिया, स्पेन की यात्रा कर सकेंगे जबकि आइसलैंड और स्विट्जरलैंड ने भी कोविशील्ड को मंजूरी दे दी है।
ये भी पढ़ें
मसूरी में पाबंदी: कैंपटी फॉल में एक साथ 50 पर्यटकों को ही इजाजत, 30 मिनट में आना होगा बाहर