शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. India's appeal to the EU, covaxin-covishield should be exempted
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 जून 2021 (23:54 IST)

भारत की EU से अपील, कोवैक्सीन-कोविशील्ड को मिले छूट

भारत की EU से अपील, कोवैक्सीन-कोविशील्ड को मिले छूट - India's appeal to the EU, covaxin-covishield should be exempted
नई दिल्ली। भारत ने यूरोपीय संघ के सदस्य देशों से कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के भारतीय टीकों एवं कोविन प्रमाण पत्र को मान्यता देने का आग्रह करते हुए कहा है कि ऐसा होने पर ही भारत में यूरोपीय संघ के डिजिटल कोविड प्रमाण पत्र को कोविड प्रोटोकॉल से छूट दी जाएगी।

सूत्रों ने यहां बताया कि गुरुवार एक जुलाई से प्रभावी यूरोपीय संघ डिजिटल कोविड प्रमाण पत्र फ्रेमवर्क में कोविड महामारी के दौरान मुक्त आवाजाही सुलभ होगी। इसके तहत यूरोपीय मेडिकल एजेंसी (ईएमए) द्वारा अधिकृत टीके लगवाने वाले लोगों को यूरोपीय संघ के दायरे में यात्रा प्रतिबंधों से छूट मिलेगी। सदस्य देशों को यह अधिकार भी है कि वे राष्ट्रीय स्तर पर या विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा अधिकृत किसी टीके को मान्यता दे सकते हैं।
सूत्रों के अनुसार, भारत ने यूरोपीय संघ के सदस्य देशों से आग्रह किया है कि वे अपने राष्ट्रीय स्तर पर भारत में कोविड टीका लगवाने वाले लोगों को भी इसी तरह की छूट प्रदान करें और कोविन पोर्टल पर जारी प्रमाण पत्र को मान्यता दें। सूत्रों ने कहा कि भारत ने यूरोपीय संघ के देशों से कहा है कि भारत में यूरोपीय संघ डिजिटल कोविड प्रमाण पत्र को मान्यता देने की नीति पारस्परिकता पर आधारित होगी।
भारतीय टीके कोविशील्ड और कोवैक्सीन को ईयू डिजिटल कोविड प्रमाण पत्र में अधिसूचित करने और कोविन टीकाकरण प्रमाण पत्र को मान्यता दिए जाने पर भारतीय स्वास्थ्य विभाग पारस्परिकता के आधार पर उक्त ईयू सदस्य देश या देशों के ईयू डिजिटल कोविड प्रमाण पत्र धारक लोगों को अनिवार्य क्वारंटीन से छूट प्रदान करेगा।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए PM ने बनाया प्लान, कैबिनेट में दिए निर्देश