शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Vaccines shortage in immunization centers in Ahmedabad
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 जून 2021 (19:03 IST)

COVID-19 : अहमदाबाद में टीकाकरण केंद्रों में टीकों की कमी, भीड़ से मची अफरातफरी

COVID-19 : अहमदाबाद में टीकाकरण केंद्रों में टीकों की कमी, भीड़ से मची अफरातफरी - Vaccines shortage in immunization centers in Ahmedabad
अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद शहर में बुधवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 टीकों की कमी के बीच बड़ी संख्या में लोग टीकाकरण केंद्रों में उमड़ पड़े, जिसके चलते अफरातफरी मच गई। अधिकारियों ने कहा कि अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) टीकों की कमी के कारण प्रतिदिन एक लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहा है।

अहमदाबाद के कई टीकाकरण केंद्रों विशेषकर शहर के उत्तरी हिस्सों में लोग टीका लगवाने का टोकन लेने के लिए सुबह से कतारों में लगे दिखे। टोकन सीमित संख्या में वितरित किए जा रहे हैं। कई केंद्रों ने तो बोर्ड लगा दिए, जिन पर लिखा था कि कोविशील्ड टीके उपलब्ध नहीं हैं।

यहां शहरी स्वास्थ्य केंद्र पर एक लाभार्थी बोदकदेव ने कहा, मैं तड़के यहां आया गया था। इसलिए मुझे टीके के लिए टोकन मिल गया। वे 100 लोगों को ही टोकन देते हैं। मैं आज दूसरे दिन यहां आया और सौभाग्यवश टोकन मिल गया।

खोखरा, अमराईवाड़ी और वस्त्राल जैसे विभिन्न स्थानों पर अन्य टीकाकरण केंद्रों में भी लंबी कतारें दिखीं, जहां लोग टीका लगवाने सुबह जल्दी निकल पड़े। एएमसी ने 20 जून को कहा था कि उसने राज्य सरकार द्वारा केंद्र पर आकर पंजीकरण कराने की सुविधा रोकने के बाद प्रतिदिन एक लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है।
बहरहाल, अधिकारियों ने कहा कि 21 से 29 जून के बीच वह 50 हजार का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाया। एएमसी द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार 21 जून को शहर में 38,311 लोगों को टीका लगाया गया। इसके बाद अगले आठ दिन में टीकाकरण का आंकड़ा 39,541, 41,887, 41,390, 33,355, 27,509, 20,158, 22,506 और 25,289 रहा।
एएमसी के चिकित्सा अधिकारी भाविन सोलंकी ने कहा, हमें टीकों की आपूर्ति कम हो रही है, फिर भी हम आपूर्ति के आधार पर लोगों का टीकाकरण कर रहे हैं, जो हर दिन बदलती रहती है। कल हमें 35,000 खुराक मिलीं।

कुछ दिन हमें 20,000 या 13,000 खुराक भी मिलती हैं।ऐसा ही हाल राजकोट के कुछ केंद्रों पर भी देखने को मिला। लोगों ने टीकाकरण में अनियमितताओं और उचित व्यवस्था की कमी की शिकायत की, जिसके कारण वे टीका नहीं लगवा पाए।(भाषा)
ये भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर में 'दरबार मूव' प्रथा खत्म, सरकार को होगी करोड़ों की बचत