शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Delhi Coronavirus Update
Written By
Last Updated : बुधवार, 30 जून 2021 (23:14 IST)

दिल्ली में Corona के 94 नए मामले, 6 और लोगों की मौत

दिल्ली में Corona के 94 नए मामले, 6 और लोगों की मौत - Delhi Coronavirus Update
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के 94 नए मामले सामने आए और इस बीमारी से 6 लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। बुलेटिन में कहा गया कि शहर में संक्रमण की दर 0.12 प्रतिशत है। बुलेटिन में बताया गया कि एक बार फिर शहर में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के नए मामलों की संख्या से संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या अधिक रही।

दिल्ली में मंगलवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 101 मामले दर्ज किए गए थे और संक्रमण दर 0.15 प्रतिशत था। वहीं बीमारी से चार मरीजों की मौत हुई थी। नए मामले सामने आने के बाद शहर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,34,188 हो गई। वहीं अब तक संक्रमण से 24,977 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां मृत्यु दर 1.74 फीसदी है।

सोमवार को शहर में 59 नए मामले सामने आए थे, जो कि इस साल दैनिक मामलों की सबसे कम संख्या थी। वहीं दो लोगों की मौत हुई थी। रविवार को दिल्ली में 89 मामले सामने आए थे और चार लोगों की मौत हुई थी। संक्रमण दर 0.12 प्रतिशत दर्ज की गई थी।
संक्रमण दर अप्रैल के अंतिम सप्ताह में बढ़कर 36 प्रतिशत तक पहुंच गई थी, लेकिन अब वह गिरकर 0.20 प्रतिशत है। शहर में 19 अप्रैल के बाद से दैनिक मामलों और मौतों की संख्या में वृद्धि हुई थी। आधिकारिक आंकड़े के अनुसार 20 अप्रैल को 28,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए थे और 277 लोगों की मौत हुई थी। वहीं तीन मई को 448 लोगों की मौत हुई थी।
बुलेटिन में बताया गया कि पिछले 24 घंटे में कुल 79,935 नमूनों की जांच हुई। मंगलवार को उपचाराधीन मामलों की संख्या घटकर 1,379 हो गई। अब तक 14,07,832 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

पिछले 24 घंटे में 2,03,158 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई है। इनमें से 37,369 लोगों को दूसरी खुराक दी गई गई है। राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 77,53,986 लोगों को टीके की खुराक दी गई है, जिनमें से 17,81,369 लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी है।(भाषा)