शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. No antibodies against Delta variant in 16% samples after two doses of Covishield: Study
Written By
Last Modified: रविवार, 4 जुलाई 2021 (22:19 IST)

ICMR स्टडी, कोविशील्ड की दो डोज लेने के बाद 16% लोगों में डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ नहीं मिली कोई एंटीबॉडी

ICMR स्टडी, कोविशील्ड की दो डोज लेने के बाद 16% लोगों में डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ नहीं मिली कोई एंटीबॉडी - No antibodies against Delta variant in 16% samples after two doses of Covishield: Study
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के रिसर्चर्स की एक स्टडी में कोविशील्ड वैक्सीन का एक डोज लेने वालों के 58.1 प्रतिशत लोगों के सीरम नमूनों में डेल्टा वेरिएंट (B1.617.2) के खिलाफ न्यूट्रलाइजिंग एंटीबॉडी नहीं दिखी, वहीं दो डोज लेने वाले लोगों के 16.1 प्रतिशत सैंपल्स में न्यूट्रलाइजिंग एंटीबॉडी नहीं मिली।

वेल्लोर स्थित क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज में माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट के पूर्व हेड डॉ. जैकब जॉन ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि एंटीबॉडी नहीं दिखना और एंटीबॉडी नहीं होना, दोनों एक ही बात नहीं है, हो सकता है कि एंटीबॉडी हो, लेकिन वो इतनी कम हो कि उसे डिटेक्ट कर पाना मुश्किल हो, लेकिन उसके बाद भी ये व्यक्ति को गंभीर संक्रमण से बचा सकती है।
ये भी पढ़ें
तमिलनाडु : Black fungus के कारण 30 लोगों की एक आंख की रोशनी गई